Maharashtra News | Uddhav thackeray will visit ayodhya after dussehra

2018-10-04 255

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे दशहरा के बाद उत्तर प्रदेश में अयोध्या जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने राम मंदिर मुद्दे को लेकर सहयोगी दल भाजपा की आलोचना की। राज्यसभा सदस्य ने पीटीआई्-भाषा को बताया कि ठाकरे 19 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में अपनी यात्रा की तारीख की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा, 'शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे का हमेशा से समर्थन किया है। चार साल से सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा ने वहां भव्य राम मंदिर बनाने के अपने वादे को अभी तक पूरा नहीं किया।' पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकरे ने बुधवार शाम को यहां पार्टी के मुख्यालय सेना भवन में राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख जनमेजय शरणजी महाराज से मुलाकात की।

https://www.livehindustan.com/national/story-uddhav-thackeray-will-visit-ayodhya-after-dussehra-2205340.html